कनोडिया के कैम फेस्ट में बियानी ने मारी बाज़ी

विद्याधर नगर स्थित बियानी गर्ल्स कॉलेज ने कनोरिया पी जी महाविद्यालय में चल रहे दो दिवसीय कैम  फेस्ट कार्यक्रम में हिस्सा लिया तथा एड मैड कम्पटीशन में अपनी मनोरंजक व दमदार प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया । गौरतलब  है की कनोरिया  पी जी महाविद्यालय में कैम फेस्ट कार्यक्रम 24-25 नवम्बर को आयोजित किया गया था जिसमे विभिन  अलग अलग कॉलेज  ने हिस्सा लिया । जिसमे दूसरे दिन 25  नवम्बर को बियनिओ गर्ल्स कॉलेज की दो टीमो ने एड मैड कम्पटीशन में भाग लिया । जिसमे विजेता टीम ने बड़े ही मनोरंजक तरीके से प्रस्तुति दी और जीत हासिल की । कॉलेज के अकादमिक डायरेक्टर डॉ. संजय बियानी ने विजेता टीम को बधाई

दी ।

Check Also

नीट-यूजी 2024 का परिणाम जारी, इस बार चौंकाने वाला रहा परीक्षा परिणाम

जयपुर: नीट-यूजी 2024 का परिणाम जारी हो गया है. इस बार परीक्षा परिणाम चौंकाने वाला …