22 को पांच लाख दीपको से जगमग होगा जयपुर

अनुष्का शर्मा

जयपुर में 22 जनवरी को होगी दीपावली जैसी रोशनी:5 लाख दीपों से जगमग होगा शहर

अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के शुभ अवसर पर जयपुर में दीपावली जैसी सजावट करवाई जाएगी। इस दिन पूरे शहर में प्रमुख चौराहों, सरकारी भवनों और मंदिरों में 5 लाख से ज्यादा दीप जलाए जाएंगे। निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर के निर्देशानुसार रामोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी है।

स्वच्छता अभियान चलाकर जयपुर शहर को किया जाएगा स्वच्छ एवं सुन्दर

मिशन मोड पर स्वच्छता अभियान चलाकर जयपुर शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए न के वल मुख्य मार्गो बल्कि गली, मौहल्लों की भी सफाई की जाएगी। इसके लिए माइक्रो मैनेजमेंट कर समन्वय से कार्यकिया जाएगा। सभी प्रमुख चौराहों पर रंगोली बनाई जाएगी और दीये जलाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त 21 दिनों में विभिन्न स्थानों पर सुंदरकांड के पाठ आयोजित होंगे और जगह-जगह भी संगोष्ठिया भी आयोजित की जाएगी। साथ ही प्रमुख धार्मिक स्थलों मंदिरों, प्रमुख सरकारी भवनों और चौराहों पर विशेष रोशनी भी की जाएगी।

Check Also

Yoga & Naturopathy: The Twin Pillars of a Cricketer’s Strength

Cricket in India is more than just a sport — it is a celebration of …