जयपुर। शनिवार से जयपुर में “फिल्म फेस्टिवल” का आगाज होने जा रहा है। जिसमे दुनियाभर के फिल्म मेकर्स का क्रिएशन देखने को मिलेगा। राजस्थान में कुल 13 फिल्मो का स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है। “जीफ”के चेयरमन राजीव अरोड़ा ने बताया की पांच दिन तक चलने वाले फिल्म फेस्ट में 101 फिल्मो देशो से 2019 फिल्मे प्राप्त हुई जिनमे से 136 फिल्मो को चयनित कर प्रदर्शन किया जाएगा।
फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया की फेस्ट में विश्वभर से 300 से ज्यादा फिल्म मेकर्स और स्टार्स इस दौरान मौजूद रहेंगे। इसमें फिल्म लवर्स के लिए 20 वर्कशॉप,सेमिनार्स और स्पेशल सेशंस होंगे। इसके साथ ही फेस्ट में देशभर के विश्वविद्यालयो में सिनेमा से जुड़े शोध और शोधार्थियों को भी मंच दिया जा रहा है।फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर नंदू झेलनी ने बताया की “जीफ” की और से एक सर्वे करवाया जा रहा है, जिसमे आमजन की पसंद से फिल्मो को सेलेक्ट किय जाएगा और उन फिल्मो को 9 जनवरी को दर्शको को दिखने की प्लानिंग की जा रही है।