पुणे। विराट कोहली की कप्तानी में खेले गए पहले ही वन डे मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 3 विकेट से हरा कर जीत का परचम फहराया। वहीं भारत के खिलाफ अब तक का अपना सबसे बड़ा वन डे स्कोर (350/7)खड़ा करके की भी इंग्लैंड की टीम को हार का सामना करना पड़ना। एक समय भारतीय टीम काफी परेशानियों में दिखाई दी जब भारत के 4 विकेट 63 रन पर गिर गए । लेकिन उसके बाद विराट और जाधव ने पांचवे विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी कर भारतीय टीम को जीत की राह पर आगे बढ़ाया। विराट कोहली ने 122 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं केदार जाधव ने 76 गेदों पर 120 रन बनाए। दोनो की शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 3 विकेट से मैच जीत लिया । विराट कोहली का ये 27 शतक था। वहीं आखिरी में भारतीय टीम को 12 गेंद पर 1 रन की जरूरत थी। लेकिन अश्विन ने छक्का लगाकर जीत दिलाई। वहीं विराट ने इस मैच में सचिन के दौ रिकॉर्ड तोड़े और एक की बराबरी की। केदार जाधव को 76 गेंदों में 120 रन की बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Check Also
लोकसभा चुनाव में जीत पर दुनियाभर के देशों के राष्ट्रप्रमुखों ने पीएम मोदी को दी बधाई, जानें किस देश के नेता ने क्या कहा
नई दिल्ली: लोकसभाचुनाव 2024 के नतीजे आ गए. भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए को बहुमत …