नई दिल्ली। भारत ने चीन के रवैए को देखते हुए उसके पड़ौसी देशों को सहयोग करने का फैसला किया है। एशिया पेसिफिक में चीन की आक्रामकता को रोकने के लिए भारत ने वियतनाम को जमीन से हवा में मार करने वाली स्वदेशी आकाशी मिसाइल बेचने की तैयारी करने में लगा है। आकाश मिसाइल 30 किमी के दायरे में एयरक्राफ्ट,हेलीकॉप्टर और ड्रोन को निशाना बना सकती है। माना जा रहा है कि दोनों में इसे लेकर सकारात्मक बातचीत हुई है। चीन एनएसजी में भारत के खिलाफ होने के साथ ही जैश ए मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर बैन लगाने के मामले में भारत का विराध करता रहा है।इसके अलावा चीन ने हिंद महासागर में गतिविधियां भी बढ़ाई है।जवाब में भारत ने चीन के पड़ौसी मुल्कों के साथ तेजी से संबंध बना रहा है। जापान,वियतनाम और मंगोलिया के साथ भारत की रणनीतिक और सेन्य साझेदारी को इसी संदर्भ में देखा जा रहा है। इससे पहले भारत ने वियतनाम को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल और स्वदेशी पनडूब्बी रोधी टारपीडो वरूणास्त्र देने की पेशकश की थी। भारत इस साल वियतनामी फाइटर पायलटों को सुखोई 30 फाइटर जेट्स पर ट्रेनिंग कराने वाला है।
Check Also
INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी
लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …