मांडलगढ़। जापरपुरा का राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल जिद और सकारात्मक प्रयासों का उदाहरण है । स्कूल में दो दिव्यांग शिक्षक है। बच्चों को पढने की जिद ऐसी की कभी छुट्टी नहीं लेते है। ऊँची पहाड़ी पर स्कूल होने से बच्चे सुबह पहाड़ी के नीचे दोनों शिक्षको के इंतजार करते है। जैसे ही शिक्षक आते है,वे ट्राइसाइकिल को पहाड़ी पर चढ़ाते है। परिणाम हर साल 100% रहता है।
Check Also
डॉ. मनीष बियानी को मिला “सर्वश्रेष्ठ उद्यमी पुरस्कार”
जापान में स्टार्टअप बिजनेस प्लान प्रतियोगिता 2025 में प्राप्त किया प्रथम स्थान बियानी ग्रुप …