Breaking News

बर्फीली हवाओ ने मैदानी इलाको में बढ़ाई गलन

जयपुर। कश्मीर व् हिमाचल की वादियों से चल रही बर्फीली हवाओ के कारण मैदानी क्षेत्रो में अचानक सर्दी गई है। चूरू में रात का पारा तेजी से लुढ़क कर एक डिग्री सेल्शियस पर आ गया है। राजधानी में रात का पारा 7.7 डिग्री रहा। दिन में धुप खिलने से राहत रही,लेकिन सर्द हवा के कारण शाम होते ही ठिठुरन बढ़ गई। माउंटआबू में तापमान 2 डिग्री पहुँच गया है।

Check Also

बियानी कॉलेज में उत्साहपूर्वक मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

जयपुर, – बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: योग संगम” कार्यक्रम का भव्य …