अच्छी बारिश से 52 % इजाफा होगा कृषि जीडीपी

मुंबई । पिछले तीन साल में इस बार मानसून के दौरान सबसे अच्छी बारिश हुई है । इस से कृषि क्षेत्र का सकल घरेलू उत्पात ( जीडीपी ) चालु वित्त वर्ष में  52 % बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपए तक पहुचने का अनुमान है । यह बीते वित् वर्ष 2015-16 में 97,800 करोड़ रुपए था ।

Check Also

INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …