पहली बार भारत में होगा वर्ल्ड रोबोट ओलंपियाड

नई दिल्ली। 13वां वर्ल्ड रोबोट ओलंपियाड पहली बार भारत में होगा। इसमें 54 देशों के 2000 छात्र भाग लेंगे।इस बार की थीम रैप द स्क्रैप है।इसमें राबोटिक टेक्नोलॉजी यूज करके रोजाना निकलने वाले कचरे को रीसाइकिल करने और मैनेज करने के नए तरीके ढूंढे जाएंगे।

Check Also

19 वां कल्पना चावला मेमोरियल अवॉर्ड समारोह भव्य रूप से हुआ आयोजित

जयपुर। विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में हर वर्ष की भांति इस वर्ष …