Breaking News

अब दमकल बाइक शहर मंे

जयपुर। शहर की तंग गलियांे मंे अब आग बुझाने के लिए दमकल की राह नहीं देखनी पडे़गी। नागरिक सुरक्षा निदेशालय के लिए फर्स्ट रेस्पांडर बाइक खरीदी जा रही है। निदेशालय 1.2 से 1.5 करोड़ रूपये की लागत से एसी 15 बाइक खरीदेगा। इनमंे अत्याधुनिक उपकणांे से युक्त दो बाइक जयपुर मंे रहेंगी, शेष बाइक संभाग मुख्यालयांे सहित कुछ जिलांे मंे फायर ब्रिगेड की मदद करेगी। इस प्रकार फायर ब्रिगेड को जयपुर के परकोटे की संकरी गलियांे व घनी आबादी क्षेत्रां ेमंे ज्यादा मुश्किलें नहीं झेलनी पड़ेगाी। मार्च माह में राज्य की कार्यकारी समिति की बैठक मंे तत्काल रेस्पांस के लिए फर्स्ट रेस्पॉन्डर बाइक खरीदने पर सहमति बनी थी। 8.5 लाख की एक बाइक की कीमत पडे़गी।

Check Also

INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …