Breaking News

फे सबुक पर फर्जी अकाउंट में भारत आगे

कैलिफोर्निया , सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने 14  वर्ष पूरे होने पर वर्तमान में संचालित फर्जी खातों को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। फेसबुक के अनुसार करीब 20  करोड़ खाते या तो फर्जी हैं या फिर ये खाते एक ही व्यकित के दोहरे खाते हैं। फेसबुक ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट 2017  में यह खुलासा किया है, फेसबुक का मानना है कि फर्जी खातों की तादाद मासिक रूप से सक्र्रिय 220 करोड़ उपयोगकर्ताओं की लगभग 10 प्रतिशत है। इसके अलावा इस रिपोर्ट में विकासशील देशों का भी जिक्र किया गया है कि सबसे ज्यादा फर्जी खाते भारत, इंडोनेशिया और फिलीपींस से हैं। वर्ष २०१७ में फेसबुक के मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं की तादाद में १४ प्रतिशत की वृद्धि हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 31  दिसंबर तक 2017 तक फेसबुक पर इनकी तादाद करीब 2013 अरब थी।

Check Also

INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …