देश में पर्यटन का त्रिकोण कहा जाने वाला दिल्ली-जयपुर-आगरा रूट हवाई सेवा से जुड़ जाएगा।केंद्र सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्किम उड़ान के तहत एयर इंडिया एयरलाइन्स अपनी नई फ्लाइट की शुरुआत करेगी।इस स्किम के तहत पहली फ्लाइट 8 दिसंबर को जयपुर से सुबह 11 बजे आगरा के लिए उड़ान भरेगी। इसके बाद नियमित रूप से इसका संचालन 11 दिसंबर से किया जाएगा।
![]()
यह फ्लाइट वीक में तीन दिन (सोमवार,मंगलवार और गुरुवार) को संचालित होगी।इसके साथ ही त्रिकोण स्किम से पहले 7 दिसंबर से जोधपुर के लिए भी एक नै फ्लाइट शुरू होने जा रही है। और इस फ्लाइट की शुरुआत स्पाइसजेट एयरलाइन करेगी।
![]()