कांग्रेस ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए टास्क फोर्स का किया गठन,23 नेता संभालेंगे कमान
कांग्रेस ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए टास्क फोर्स का किया गठन,23 नेता संभालेंगे कमान

कांग्रेस ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए टास्क फोर्स का किया गठन,23 नेता संभालेंगे कमान

राजस्थान के उदयपुर में चिंतन शिविर के बाद कांग्रेस पार्टी तेजी से कमर कसती नजर आ रही है। खबर है कि पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उदयपुर ‘नव संकल्प’ घोषणापत्र को लागू करने के लिए टास्क फोर्स गठित कर दी है। शिविर के तीसरे यानि अंतिम दिन पार्टी अध्यक्ष ने ऐलान किया था कि आंतरिक सुधारों को लागू करने के लिए एक टास्क फोर्स बनाई जाएगी। इसके अलावा पार्टी ने दो और समूह बनाए हैं। 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं ऐसे में चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अभी से अपनी रणनीति बनाना शुरू कर दी है। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस में आठ सदस्यीय पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी और 2024 लोकसभा चुनाव के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है।

किसे मिली क्या जिम्मेदारी
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की तरफ से जारी सूची के अनुसार, पॉलिटिकल अफेयर्स ग्रुप में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, अंबिका सोनी, दिग्विजय सिंह, आनंद शर्मा, केसी वेणुगोपाल, जितेंद्र सिंह रहेंगे। वहीं, टास्क फोर्स-2024 में पी चिदंबरम, मुकुल वासनिक, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, प्रियंका गांधी वाड्रा, रणदीप सिंह सुर्जेवाला, सुनील कानुगोलू शामिल हैं।

भारत जोड़ो यात्रा के लिए 9 सदस्यीय सेंट्रल प्लानिंग ग्रुप में दिग्विजय सिंह, सचिन पायलट, शशि थरूर, रवनीत सिंह बिट्टू, केजी जॉर्ज, ज्योति मणि, प्रद्युत बोर्दोलोई, जीतू पटवारी और सलीम अहमद का नाम है। चिंतन शिविर के दौरान सोनिया गांधी ने कहा था कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी से एक ‘सलाहकार समूह’ भी तैयार किया जाएगा। ये समूह नियमित रूप से बैठक करेगा औऱ पार्टी के सामने आई चुनौतियों पर मंथन करेगा। खास बात है कि भारतीय जनता पार्टी में भी एक मनार्गदर्शक मंडल है, जिसमें दल के कई वरिष्ठ नेता हैं।

Check Also

Yoga & Naturopathy: The Twin Pillars of a Cricketer’s Strength

Cricket in India is more than just a sport — it is a celebration of …