डेनिम का चलन हमेशा सदाबहार रहता है ! तभी तो बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का हर स्टार डेनिम का दीवाना है! इस सीजन फैशन के गलियारे में डेनिम के इसी अंदाज को स्टाइल स्टेटमेंट माना है –
हर किसी के वार्डरोब में डेनिम की ड्रेसेस चाहे हो या ना हो, मगर जीन्स का कलेक्शन तो होता है ! ब्लू, ब्लैक के साथ ही वाइट कलर की डेनिम भी बहुत कॉमन है ! इस विंटर लो बनाये थोड़ा कलरफुल और अपने स्टाइल स्टेटमेंट को दे एक अलग अंदाज डेनिम लुक के साथ –
हर अवसर के लिए परफेक्ट – लुक चाहे फॉर्मल रखना हो या फंकी, बस अपने पसंदीदा रंग की डेनिम को प्रिंटेड या प्लेन टॉप या फिर शर्ट के साथ मैच करे! ऑफिस हो या कॉलेज इन्हे आप कही भी कैरी कर सकती है ! बस कलर कॉम्बिनेशन का ध्यान रखे और प्रिंटेड टॉप या शर्ट का चुनाव भी इसी आधार पर करे !
मैच करे इनके साथ– लॉन्ग लाइन शर्ट्स, लॉन्ग कुर्ते, हाईलो हेम टॉप और मैक्सी ड्रेसेस के साथ भी आप अपनी कलरफुल डेनिम को मैच कर सकती है! प्रिंटेड , प्लेन और डिज़ाइनर कुर्तियों के साथ इन लुक एकदम परफ़ेक्ट और कम्फ़र्टेबल होता है!
रखे इनका ख़ास ध्यान– कलरफुल डेनिम को हल्के रंग के कपड़ो के साथ ना धोये ! क्योंकि इनसे निकलने वाला रंग दूसरे कपड़ो पर लग सकता है!