The Official Photograph of the Prime Minister, Shri Narendra Modi (High Resolution).

दस वर्ष में बनेगा उत्तर प्रदेश उत्तम: पीएम मोदी

महोबा (जेएनएन) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंबे समय से सूखे की मार झेल रही बुंदेलखंड की धरती को तोहफा देने के लिए महोबा पहुंचे। वहां पर उन्होंने महारैली में घोषणा की कि हमको दस वर्ष का समय दें, हम उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बना देंगे। मोदी ने कहा गुजरात यूपी वाले बुंदेलखंड से लोग काम को जाते हैं। हमने यूपी में राजनीति बहुत देखी है। अब यहां पर विकास कराना है। इसके लिए सपा व बसपा से बहार निकालिए।

उन्होंने कहा आल्हा ऊदल के साथ महाराजा छत्रसाल की धरती बुंदेलखंड के लोगों ने खून बहाया था। यह तो अनगिनत महानुभावों की धरती है।

Check Also

डॉ. मनीष बियानी को मिला “सर्वश्रेष्ठ उद्यमी पुरस्कार”

  जापान में स्टार्टअप बिजनेस प्लान प्रतियोगिता 2025 में प्राप्त किया प्रथम स्थान बियानी ग्रुप …