देश में सोमवार को चांद रोजाना के बजाय 14 गुना बड़ा और 30 फीसदी ज्यादा चकमदार नजर आया । जानकारी के मुताबिक 69 साल बाद सुपर मून ऐसा नजर आया है । अब ऐसा संयोग 25 नवंबर 2034 में ही नजर आएगा। चांद को देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह नजर आया । लोग इसे देखने के लिए दिनभर से ही इंतजार करते देखे गए।
Check Also
INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी
लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …