69 साल बाद भारत में सोमवार को दिखा सुपर मून

देश में सोमवार को चांद रोजाना के बजाय 14 गुना बड़ा और 30 फीसदी ज्यादा चकमदार नजर आया । जानकारी के मुताबिक 69 साल बाद सुपर मून ऐसा नजर आया है । अब ऐसा संयोग 25 नवंबर 2034 में ही नजर आएगा। चांद को देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह नजर आया । लोग इसे देखने के लिए दिनभर से ही इंतजार करते देखे गए।

Check Also

बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में “चाणक्य” फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का सफल समापन

जयपुर,। विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में शिक्षकों के सर्वांगीण विकास हेतु आयोजित …