कैलेंडर के नाम से मशहूर अभिनेता सतीश कौशिक का निधन
कैलेंडर के नाम से मशहूर अभिनेता सतीश कौशिक का निधन

कैलेंडर के नाम से मशहूर अभिनेता सतीश कौशिक का निधन

Devika Shrivastava  

सतीश कौशिक बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता थे।  वे बॉलीवुड के जूनियर रोल को निभाते थे लेकिन फिर भी वह हिंदी सिनेमा के एक जानी – मानी हस्ती थे। हाल ही में, हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया।  67 साल की उम्र में वह अपने पीछे अपने चाहने वालों को छोड़ गए , भले ही आज सतीश कौशिक हमारे बीच नहीं हैं।  पर वह हमारे दिलो में हमेशा जिन्दा रहेंगे। आइये इनकी पूरी जर्नी के बारे में जानते हैं –

1]  सतीश कुमार का करियर –   13 अप्रैल 1956 में जन्मे सतीश फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले एक थिएटर आर्टिस्ट थे. उन्होंने एनएसडी से भी पढ़ाई की थी. वह सिर्फ एक एक्टर नहीं बल्कि डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर भी रह चुके हैं. उन्होंने बतौर डायरेक्टर ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ से डेब्यू किया था. कुंदन शाह की कॉमेडी फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ के लिए एक्टर ने मजेदार डायलॉग्स लिखे थे. एक्टिंग में भी सतीश का कोई तोड़ नहीं था. उन्हें ‘मिस्टर इंडिया’ में कैलेंडर और ‘दीवाना मस्ताना’ में पप्पू के किरदार के लिए पहचाना जाता है. वह ‘ब्रिक लेन’, ‘राम लखन’ और ‘साजन चले ससुराल’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

 2]  व्यक्तिगत जीवन –  13 अप्रैल 1956 में जन्मे सतीश फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले एक थिएटर आर्टिस्ट थे. उन्होंने एनएसडी से भी पढ़ाई की थी. वह सिर्फ एक एक्टर नहीं बल्कि डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर भी रह चुके हैं. उन्होंने बतौर डायरेक्टर ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ से डेब्यू किया था. कुंदन शाह की कॉमेडी फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ के लिए एक्टर ने मजेदार डायलॉग्स लिखे थे. एक्टिंग में भी सतीश का कोई तोड़ नहीं था. उन्हें ‘मिस्टर इंडिया’ में कैलेंडर और ‘दीवाना मस्ताना’ में पप्पू के किरदार के लिए पहचाना जाता है. वह ‘ब्रिक लेन’, ‘राम लखन’ और ‘साजन चले ससुराल’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

3]  पुरस्कार, सम्मान, उपलब्धियां – राम लखन के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार (1990)  , साजन चले ससुराल के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार ,  शो के सह-लेखन और मेजबानी के लिए फिलिप्स टॉप टेन को स्क्रीन वीडियोकॉन अवार्ड।

Check Also

Yoga & Naturopathy: The Twin Pillars of a Cricketer’s Strength

Cricket in India is more than just a sport — it is a celebration of …