Breaking News
Home / biyani times / कोविड वेक्सिनेशन का आंकड़ा 173.42 करोड़ के पार, एक दिन में 44 लाख से ज्यादा लोगों ने लगाए टीके

कोविड वेक्सिनेशन का आंकड़ा 173.42 करोड़ के पार, एक दिन में 44 लाख से ज्यादा लोगों ने लगाए टीके

भारत में कोरोना मरीजों की संख्या में अब ठहराव नजर आ रहा है, धीरे धीरे मरीजों की संख्या कम हो रही है। देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण का काम तेजी से साथ किया जा रहा है। टीकाकरण को लेकर देश में नए-नए रिकार्ड स्थापित हो रहे हैं। भारत में अब तक टीकाकरण का आंकड़ा 173.42 करोड़ को पार कर गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 44.68 लाख से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है।

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 15-18 आयु वर्ग के कम से कम एक करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘युवा भारत का ऐतिहासिक कदम. 15-18 आयुवर्ग के एक करोड़ से अधिक किशोरों का फुल वैक्सीनेशन किया जा चुका है। ’

मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक 5.04 करोड़ से अधिक किशोरों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. बता दें कि भारत में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों का वैक्सीनेशन तीन जनवरी से शुरू हुआ था।

मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में एक्टिव मरीजों की संख्या में 102039 की कमी दर्ज की गई है। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.44 प्रतिशत है. जबकि विकली पॉजिटिविटी रेट 6.58 प्रतिशत , वहीं, रिकवरी रेट अब 96.95 प्रतिशत हो गया है। इस बीच, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि देश में बुधवार को कोरोना वायरस के लिए 15,11,321 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 74,61,96,071 हो गया है।

Check Also

राजस्थान में किडनी-लिवर तस्करी का रैकेट:NOC देने वाली कमेटी की 8 महीने से मीटिंग नहीं, फिर भी हॉस्पिटल में हो रहे थे ट्रांसप्लांट

Share this on WhatsAppराजस्थान के हॉस्पिटल में लिवर का सफल प्रत्यारोपण (सक्सेसफुल ट्रांसप्लांट) ….डॉक्टरों की …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app