अंजलि तंवर
राजस्थान में होने जा रही सबसे बड़ी परीक्षा रीट के लिए छात्रों के साथ शासन-प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। शिक्षकों के 31 हजार पदों के लिए रीट में देशभर के 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी दो पारी में परीक्षा देंगे। इसमें प्रथम स्तर की परीक्षा में 12 लाख 67 हजार 983 परीक्षार्थी बैठेंगे।
जबकि द्वितीय स्तर की परीक्षा में 12 लाख 67 हजार 539 परीक्षार्थियों के बैठने की संभावना है। इसके लिए प्रदेश भर में 3 हजार 993 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस दौरान छात्रों के खाने से लेकर आने-जाने तक की फ्री व्यवस्था की गई है। ऐसे में दैनिक भास्कर आपके लिए रीट से जुड़ी हुई हर उस जानकारी को लेकर आया है, जो आपके लिए जानना बेहद जरूरी है।
छात्रों के लिए प्रमुख फैसले
1.एक घंटे पहले परीक्षा केन्द्र खोल दिए जाएंगे,आधे घंटे पहले केंद्र बंद कर दिए जाएंगे।
2.परीक्षा केंद्र पर मिलेगा फेस मास्क
3.ज्वेलरी पहनकर नहीं आए परीक्षा देने(घड़ी, चेन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लॉकेट)
4.परीक्षा में पारदर्शी पानी की बोतल लाने की छूट
1. 2 चरण में होगी परीक्षा
सुबह 10 बजे से 12.30 बजे के बीच कक्षा 6 से 8 तक के लिए रीट लेवल-2 की परीक्षा होगी। जबकि 2.30 बजे से 6 बजे के बीच कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के लिए रीट लेवल-1 की परीक्षा होगी।
2.दोनों परीक्षा में एक ही प्रवेश पत्र से मिल सकेगी एंट्री
3.एग्जाम में कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट होना जरूरी नहीं है
रीट के दौरान सरकार के प्रमुख फैसले
1.राजस्थान में रीट के दौरान इंटरनेट बंद करने का फैसला जिला स्तर पर होगा।
2.राजस्थान में रीट के दौरान 20 से 30 सितंबर तक अभ्यर्थी और उनके परिजन फ्री में सफर कर सकेंगे।
3.राजस्थान में रीट के दौरान अभ्यर्थी और उनके परिजन प्रदेश भर की 350 से अधिक इंदिरा रसोई पर मुफ्त भोजन कर सकेंगे।
4.जयपुर में मेट्रो और लो-फ्लोर में कर सकेंगे फ्री में सफर
5.शुरू की गई 9 एग्जाम स्पेशल ट्रेन
यहां चलेगी एग्जाम स्पेशल ट्रेन
- जयपुर-श्रीगंगानगर-जयपुर
- बीकानेर-भगत की कोठी-बीकानेर
- जयपुर-बीकानेर-जयपुर
- जयपुर-भगत की कोठी-जयपुर
- जोधपुर-जैसलमेर-जोधपुर
- जैसलमेर-श्रीगंगानगर-जैसलमेर
- भगत की कोठी-बाड़मेर-भगत की कोठी
- बाड़मेर-अजमेर-बाड़मेर
- जोधपुर-बाड़मेर-जोधपुर
6.चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे पुलिस के जवान
7.ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी
8.परीक्षा केंद्र पर लगेंगे CCTV
9.रहना, खाना-पीना सब कुछ फ्री
समस्या आने पर करे कंट्रोल रूम में शिकायत
सुबह आठ बजे से रात्रि दस बजे तक
टेलीफोन नंबर – 0145-2630436, 2630437
मो. नं.- 7737804808, 7737896808
ई-मेल – आईडी reetbser@gmail.com