विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन करेंगे ओमान का दो दिवसीय दौरा

विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन बुधवार से ओमान का दो दिवसीय दौरा करेंगे । इस दौरान वह दोनों देशों के द्विपक्षीय मुद्दों खासकर वहां पर भारतीय समुदाय से संबंधित विषयों पर वरिष्ठ मंत्रियों से बातचीत करेंगे।

16-17 दिसंबर को विदेश राज्य मंत्री काओमान का दौरा

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने एक बयान में बताया कि मुरलीधरन 16-17 दिसंबर को ओमान का दौरा करेंगे। अपने दौरे के दौरान वह ओमान के विदेश मंत्री, श्रम मंत्री तथा अन्य मंत्रियों के साथ मुलाकात करेंगे। वह भारतीय समुदाय और हाल में शुरू ‘ओमान-इंडिया फ्रेंडशिप एसोसिएशन’ के प्रतिनिधियों के साथ भी वार्ता करेंगे ।

मुरलीधरन भारतीयों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, चिकित्सा और शिक्षा पेशेवरों और योग संगठनों से जुड़े लोगों से भी मुलाकात करेंगे । बयान में कहा गया कि मुरलीधरन विशेष रूप से भारतीय समुदाय से संबंधित विषयों पर चर्चा करेंगे।

ओमान में 6,00,000 से ज्यादा भारतीय

ओमान में 6,00,000 से ज्यादा भारतीय हैं । दोनों देशों ने कोविड-19 महामारी के दौरान साथ मिलकर काम किया और ‘वंदे भारत मिशन’ अभियान के तहत ओमान से भारतीयों को लाया गया।

पीटीआई

Check Also

लोकसभा चुनाव में जीत पर दुनियाभर के देशों के राष्ट्रप्रमुखों ने पीएम मोदी को दी बधाई, जानें किस देश के नेता ने क्या कहा

नई दिल्ली: लोकसभाचुनाव 2024 के नतीजे आ गए. भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए को बहुमत …