ओडिशा केंद्र के आईएएस अफसर मनोज आहूजा सीबीएसई के प्रमुख नियुक्त किये गए। हाल में फेरबदल में यह फैसला हुआ है। आहूजा इस समय लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में विशेष निदेशक है । वह अनिता कारवाल की जगह लेंगे। अन्य फेरबदल में वी विद्यापति को एएसआई का और राजेंद्र कुमार को कर्मचारी राज्य बीमा निगम का महानिदेशक बनाया गया
Tags मनोज आहूजा
Check Also
19 वां कल्पना चावला मेमोरियल अवॉर्ड समारोह भव्य रूप से हुआ आयोजित
जयपुर। विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में हर वर्ष की भांति इस वर्ष …