मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रवासी मजदूरों को दिया आश्वासन

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कोई भी श्रमिक अपने गृह स्थान के लिए पैदल रवाना न हो। राज्य सरकार उन्हें बसों और ट्रेनों के माध्यम से भेजने के लिए उचित व्यवस्था कर रही है।  उन्होंने आगे कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जो श्रमिक पैदल रवाना हो गए हैं, उनके लिए रास्ते में कैंप और भोजन सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। संकट की इस घड़ी में हर व्यक्ति के जीवन की रक्षा करना और उनके दुख-दर्द को बांटना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
गहलोत ने प्रवासियों के आवागमन को लेकर हाल ही में उच्च स्तरीय बैठक की। उन्होंने कहा कि जिन प्रवासी और श्रमिकों ने आवागमन के लिए पंजीयन करवाया है उन्हें ई-पास प्राप्त करने में किसी तरह की परेशानी न आए इसके लिए ई-पास के सिस्टम को और बेहतर बनाएं।  मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि श्रमिकों और प्रवासियों को जल्द से जल्द उनके गृह स्थानों पर सुरक्षित पहुंचाया जा सके इसके लिए रेलवे से समन्वय कर ट्रेनों की संख्या बढ़वाई जाए। जिन स्थानों की दूरी कम है, वहां बसों से लोगों को उनके गृह स्थान भिजवाया जाए।

Check Also

INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …