जंक्शन पर उबेर कैब टैक्सी जोन

जयपुर। जयपुर जंक्शन उपरे के उन चुनिंदा स्टेशनों में शामिल हो गया है, जहां पर स्टेशन पर ही उबेर कैब जोन होगा। रेल यात्री जंक्शन से टैक्सी बुक करा सकेंगे। रेल प्रशासन ने हसनपुरा स्थित सैकंड एंट्री गेट के पास उबेर कैब जोन कियोस्क की शुरूआत की है। कियोस्क का शुभारंभ डीआरएम सौम्या माथुर, एडीआरएम एचसी मीना और आरपी मीना ने किया। रेलवे ने उबेर कैब से यह एग्रीमेंट 3 महीने के लिए किया है। जिन लोगों के पास एप से कैब बुलाने के लिए एंड्राइड फ ोन नहीं हैं, वे सीधे उबेर जोन काउंटर से कैब ले पाएंगे।

Check Also

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2025 : शाहरुख, विक्रांत और रानी ने जीते राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

नई दिल्ली,।  71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2025 का आयोजन राजधानी दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मीडिया केंद्र …