सीएम आदित्‍यनाथ, गोरखपुर में दो दिन के लिए आएंगे

गोरखपुर: योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद आज पहली बार गोरखपुर जा रहे हैं. अपने दो दिन के दौरे पर आज शाम वे एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वे एक रोड शो करते हुए गोरखनाथ मंदिर जाएंगे.
अपने मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए गोरखपुर में ज़ोरदार तैयारी की गई है. पूरे शहर को होर्डिंग और बैनर से पाट दिया गया है. इसके साथ ही यहां स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए हैं.

मुख्यमंत्री गोरखपुर एयरपोर्ट से रोड शो करते हुए नंदानगर, मोहद्दीपुर, यूनिवर्सिटी चौराहा, गणेश चौराहा होते हुए एमपी इंटर कॉलेज के मैदान पहुंचेंगे. यहां से वे गोरखनाथ मंदिर जाएंगे. कल सीएम योगी यहां के अधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात करेंगे और कल शाम को ही वापस लखनऊ लौट जाएंगे.

Check Also

INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …