Breaking News
Home / News / India / जब संसद में लगे कुछ ऐसे नारे… ‘देखो कौन आया है, भारत का शेर आया है’

जब संसद में लगे कुछ ऐसे नारे… ‘देखो कौन आया है, भारत का शेर आया है’

नई दिल्ली: देश में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में बीजेपी दो राज्यों में प्रचंड बहुमत दिलाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचे. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज राज्यसभा की कार्यवाही में हिस्सा लिया.

राज्यसभा में यह बात गौर करने वाली थी कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में पहुंचे और अपने स्थान की ओर जाने लगे. जब पीएम मोदी अपने स्थान की ओर बैठने के लिए जा रहे थे उस दौरान कुछ बीजेपी के सांसद नारे लगाने में व्यस्त थे.

वह कह रहे थे, ‘देखो देखो कौन आया है, भारत का शेर आया है’. वहीं जब बीजेपी के सांसद यह नारा लगा रहे थे उस दौरान विपक्षी दल के सांसद चुप-चाप अपनी कुर्सी पर बैठे रहे. दरवाजे से अपनी कुर्सी तक जब तक पीएम नरेंद्र मोदी पहुंच नहीं गए तब तक बीजेपी के ये सांसद यह नारा लगाते रहे.

बीजेपी के इन सांसदों की हरकत की वजह से संसद में जारी प्रश्नकाल में कुछ देर के लिए व्यवधान पैदा हुआ.

बता दें कि बुधवार को पहली बार लोकसभा में आने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पार्टी सदस्यों ने मेज थपथपा कर स्वागत किया. भाजपा सदस्यों ने सदन में ‘जय श्रीराम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए थे.

Check Also

राजस्थान में किडनी-लिवर तस्करी का रैकेट:NOC देने वाली कमेटी की 8 महीने से मीटिंग नहीं, फिर भी हॉस्पिटल में हो रहे थे ट्रांसप्लांट

Share this on WhatsAppराजस्थान के हॉस्पिटल में लिवर का सफल प्रत्यारोपण (सक्सेसफुल ट्रांसप्लांट) ….डॉक्टरों की …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app