Breaking News

स्पाइसजेट ने महिला दिवस पर महिला यात्रियों के लिए कुछ विशेष पेशकश दी

नई दिल्ली: सस्ती उड़ान सेवा देने वाली कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के अवसर पर महिला यात्रियों के लिए कुछ विशेष पेशकश की घोषणा की हैं जिनमें मुफ्त अपग्रेड, सीटों की विशेष व्यवस्था और कुछ और मुफ्त सेवाएं शामिल हैं.

कंपनी के एक बयान में कहा गया कि ये हैं वे पेशकश जो आठ मार्च को यात्रा करने वाली महिला यात्रियों को मिलेंगी :

-कंपनी मुफ्त में स्पाइस मैक्स का अपग्रेड देगी. इसके तहत बड़े हवाईअड्डों पर चेक-इन के लिए  विशेष काउंटर, पैरों के लिए ज्यादा स्थान वाली सीटें इत्यादि महिला यात्रियों को मिलेंगी.
– ऐसी महिला यात्रियों के लिए स्पाइसजेट की सीटिंग व्यवस्था में भी फेरबदल किया जाएगा.
– आठ मार्च से वह अपने विमानों में सीटों की चौथी लाइन को विशेष तौर पर महिलाओं के लिए आरक्षित रखेगा.
– पूरी उड़ान के संदर्भ में बीच की और किनारे की सीटों को महिलाओं को ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर आवंटित किया जाएगा.
– इसके अलावा मुफ्त बिस्कुट, चाय और कॉफी भी महिलाओं को उसके बोइंग 737 विमानों में दी जाएगी.

Check Also

INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …