Breaking News
Home / More /  ट्रंप ने ली अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ

 ट्रंप ने ली अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ

वॉशिंगटन । डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेने के साथ ही अमेरिका के नए राष्ट्रपति बन गए हैं। ट्रंप ने भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 10.30 बजे राष्ट्रपति पद की शपथ ली। वे अमेरिका  के 45 वें राष्ट्रपति बने हैं। शपथ लेने के बाद ट्रंप ने कहा कि आज से अमरिका फ्रर्स्ट की ही नीति चलेगी। उन्होंने कहा कि हमारी नौकरियां वापिस लाएंगे। अब बाय अमेरिकन,हायर अमरिकन यानि अपनी वस्तु खरीदो और हमें रोजगार दो नीति चलेगी। ट्रंप ने कहा कि वे दुनियां से आंतकवाद का खात्मा कर देंगे। उन्होंने इस्लामिक स्टेट पर निशाना साधा और कहा कि कट्टर इस्लामिक संगठनों को नेस्तानाबूद कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम दुनियां की रक्षा करते रहे,मगर अपने लोगों को भूल गए। अमेरिका के राष्ट्रपति का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। उनके समारोह में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा,जार्ज बुश और हिलेरी क्लिंटन समेत करीब 9 लाख लोगों ने हिस्सा लिया।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप को बधाई दी है।

Check Also

राजस्थान में किडनी-लिवर तस्करी का रैकेट:NOC देने वाली कमेटी की 8 महीने से मीटिंग नहीं, फिर भी हॉस्पिटल में हो रहे थे ट्रांसप्लांट

Share this on WhatsAppराजस्थान के हॉस्पिटल में लिवर का सफल प्रत्यारोपण (सक्सेसफुल ट्रांसप्लांट) ….डॉक्टरों की …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app