मुंबई। मुंबई की ट्रैफिक पुलिस देश की सबसे पहली कैशलेस पुलिस बन गई है। इसके बाद अब सड़क पर तैनात कोई भी ट्रैफिक पुलिस कर्मी नकद राशि में जुर्माना नहीं लेगा। पुलिस विभाग से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए पुलिस विभाग ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के हाथों में अब रसीद बुक की जगह कार्ड स्वाइप मशीन और कमर में बड़े बैग की जगह छोटा प्रिंटर थमाया है। यातायात पुलिस अब नियमों को तोड़ने वालों से कार्ड से ही जुर्माना वसुल रही है। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार के कैशलेस इंडिया कैंपेन को देखते हुए मुंबई पुलिस ने ये फैसला किया है। और मुंबई की यातायात पुलिस पूरी तरह से कैशलेस हो गई है।
Check Also
INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी
लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …