नई दिल्ली। देश में 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद से ही कालाधन रखने वालों के लिए परेशानी बनी हुई है। अब सरकार ने कालेधन वालों के लिए एक स्कीम का एलान किया है। सरकार ने नोटबंदी को देखते हुए अघोषित आय वालों को कर, जुर्माना और उपकर चुकाकर पाक-साफ निकलने के लिए हाल ही में आय घोषणा योजना पार्ट- 2 का एलान किया है जिसके तहत 31 मार्च तक अघोषित आय का खुलासा किया जा सकता है। स्कीम के तहत कालाधन धारक चाहें तो ईमेल के जरिए भी कालेधन की सूचना दे सकतें हैं। यह योजना 17 दिसंबर से 31 मार्च 2017 तक खुली रहेगी और जो व्यक्ति अघोषित आय को घोषित करना चाहते हैं वे इसका लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आयकर, जुर्माना और पीएम गरीब कल्याण उपकर समेत कुल 49.9 फीसदी कर चुकाना होगा।
Check Also
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2025 : शाहरुख, विक्रांत और रानी ने जीते राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
नई दिल्ली,। 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2025 का आयोजन राजधानी दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मीडिया केंद्र …