Breaking News
Home / Education / यूजीसी ने सभी यूनिवर्सिटीज को कैशलेस ट्रांजेक्शन के दिए निर्देश  

यूजीसी ने सभी यूनिवर्सिटीज को कैशलेस ट्रांजेक्शन के दिए निर्देश  

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन(यूजीसी) ने कैसलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए देश के सभी विश्वविद्यालयों और एफिलिएटेड इंस्टीट्यूट्स को निर्दश दिए हैं। यूजीसी ने अपने निर्देश में कहा है कि वो छात्रों और विभिन्न दुकानदारों को कैशलेस और डिजिटल ट्रांजेक्शन के प्रति जागरूक करें । जागरूकता को बढावा देने के लिए सभी विश्वविद्यालय अपने स्तर एक महिने का अवेयरनेस कैंपेन चलाए। यूजीसी ने इसमें नेशनल सर्विस स्कीम और नेशनल कैडेट कॉर्प्स को भी साथ आने को कहा है। इसी तरह का कैंपेन आईआईटी और एनआईटी में भी चलाया जाएगा। यही नहीं देशभर में जितने भी स्टेट-फंडेड इंस्टीट्यूट्स हैं उन सभी में ये कैंपेन चलाया जाएगा।यूजीसी ये सुनिश्चित करना है चाहता कि सभी कैंपस में कैशलेस व डिजिटल ट्रांजेक्शन को पूरी तरह से अडॉप्ट कर लिया है या नहीं।

Check Also

राजस्थान में किडनी-लिवर तस्करी का रैकेट:NOC देने वाली कमेटी की 8 महीने से मीटिंग नहीं, फिर भी हॉस्पिटल में हो रहे थे ट्रांसप्लांट

Share this on WhatsAppराजस्थान के हॉस्पिटल में लिवर का सफल प्रत्यारोपण (सक्सेसफुल ट्रांसप्लांट) ….डॉक्टरों की …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app