नई दिल्ली। जस्टिस जगदीश सिंह खेहर देश के अगले चीफ जस्टिस होंगे। खेहर सुप्रीप कोर्ट के 44 वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर अगले साल 4 जनवरी को शपथ ग्रहण करेंगे। खेहर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम जज हैं। 64 साल के जस्टिस खेहर देश के पहले सिख चीफ जस्टिस होंगे। उनका कार्यकाल करीब 7 महिने का होगा। जानकारी के मुताबिक विवादित राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग अधिनियम जुड़े केस की सुनवाई जस्टिस खेहर की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय संविधान पीठ ने की थी। ये अधिनियम सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके अलावा अरूणाचल प्रदेश में इस साल जनवरी में राष्ट्रपति शासन लगाने का फैसला रद्द करने वाली पीठ के अध्यक्ष भी जस्टिस खेहर ही थे और सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय को जेल भेजने वाली पीठ का भी वे हिस्सा थे। उन्होंने शीर्ष अदालत की उस पीठ की भी अध्यक्षता की थी जिसने हाल ही में समान कार्य के लिए समान वेतन के सिद्धांत का फैसला सुनाया था। ये फैसला दैनिक वेतन भोगियों, अस्थाई और संविदाकर्मियों पर लागू होगा। जो नियमित कर्मचारियों की तरह कार्यों का निष्पादन करते हैं।
Check Also
INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी
लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …