Breaking News

डॉ. संजय बियानी की किताब “हाऊ टू स्ट्रेंथिंग माइंड” का भव्य विमोचन

बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के एकेडमिक डायरेक्टर और करियर काउंसलर डॉ.संजय बियानी की नई किताब  “हाऊ टू स्ट्रेंथिंग माइंड” का विमोचन गुरूवार को बियानी कॉलेज के सभागार में विधानसभा के उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह ने किया । इस दौरान राव राजेन्द्र सिंह ने संबोधित करते हुए डॉ संजय बियानी को नई किताब को लेकर बधाई दी और वर्तमान दौर में इस किताब को सभी के लिए समान रूप से उपयोगी बताया। इस मौके पर डॉ. संजय बियानी ने युवाओं को लेकर इस किताब के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में सकारात्मकता का काफी महत्व हैं और ये किताब हम सब की सकारात्मक सोच को विकसित करने में काफी अहम साबित होगी। कार्यक्रम में रवि कुमार, लेखक प्रोफेसर कमलनाथ शास्त्री, पद्म श्री उस्ताद मुइनुद्दीन खान, पद्म श्री अर्जुन प्रजापति, प्रो. दयानंद भार्गव, जर्नलिस्ट प्रवीण नाहटा, ज्योतिका, राजस्थान विश्वविद्यालय के मास कॉम डिपार्टमेंट हेड डॉ.संजीव भानावत, डॉ. नंदा शेखावत समेत बड़ी संख्या में अनेक गणमान्य नागरिक और स्टूडेंट्स मौजूद थे।

Check Also

INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …