पुरानी छवि को तोडते शिक्षा के नए आयाम

दुनियाभर में शिक्षा में बदलाव और उसे नए आयाम देने की कोशिशें लगातार होती रही है। ब्लैक बोर्ड टीचर  कुछ बैंच और कुर्सियां, साथ में क्लासवर्क होमवर्क का नाम आते है, जहन में कुछ ऐसी ही तस्वीरें तैरने लगती हैं। लेकिन दुनिया में कुछ स्कूल कॉलेज ऐसे भी है, जो इन परिभाषाओं से परे हैं। शिक्षा के क्षेत्र के  परिवर्तनो में कहीं टीचर के बजाए स्टूडेंट ही पढा रहे हैं  तो कहीं क्लास का ढांचा ही खत्म कर दिया गया है। दुनिया के कई संस्थान ऐसे नए प्रयोग कर रहे हैं। जिनमें सिएटल, वाशिंगटन स्थित समिट सिएरा में सिर्फ 1 घंटें की ही क्लास होती है। ऐसे ही कोपेहेगन  डेनमार्क स्थित ओररेस्टेड  जिम्नेजियम एक ऐसा स्कूल है, जहां 358 सैकण्डरी स्टूडेंटस एक ही क्लासरूम में पढते हैं।

Check Also

INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …