जयपुर। राज्य सरकार ने प्रदेश के 15 जिलों में कर्मचारी बीमा कोर्ट खोलने का प्रस्ताव तैयार किया है। इसमें बूंदी,बाड़मेर,दौसा,धौलपुर ,डूंगरपुर,हनुमानगढ़, जैसलमेर,झालावाड़, झुंझुनू नागौर, राजसमंद,सवाईमाधोपुर,सीकर,श्रीगंगानगर और टोंक शामिल है। इन न्यायालयों में सम्बंधित जिलो के सिविल एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट को ही नियुक्ति दी जाएगी। फ़िलहाल प्रदेश में 13 जिलो में ही कर्मचारी बीमा कोर्ट काम कर रहे हैं।
Check Also
नीट-यूजी 2024 का परिणाम जारी, इस बार चौंकाने वाला रहा परीक्षा परिणाम
जयपुर: नीट-यूजी 2024 का परिणाम जारी हो गया है. इस बार परीक्षा परिणाम चौंकाने वाला …