नई दिल्ली ! सरकार ने बुधवार को अहम फैसले लिए! आम बजट और रेल बजट इस साल से साथ पेश होंगे! दूसरा- बजट फरवरी के आखिरी दिन के बदले पहले सप्ताह में पेश होगा ! 1924 से रेल व आम बजट अलग अलग पेश होता आ रहा है! वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि ” सरकार चाहती है बजट पेशी, चर्चा और फाइनेंस बिल पास कराने की प्रक्रिया 31 मार्च से पहले हो जाये ! ताकि 1 जून से लागु होने वाले बजटीय प्रावधान 1 अप्रैल से लागु हो!
आम होगा रेलबजट
Check Also
INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी
लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …