Breaking News

आम होगा रेलबजट

नई दिल्ली ! सरकार ने बुधवार को  अहम फैसले लिए! आम बजट और रेल बजट इस साल से साथ पेश होंगे! दूसरा- बजट फरवरी के आखिरी दिन के बदले पहले सप्ताह में पेश होगा ! 1924 से रेल व आम बजट अलग अलग पेश होता आ रहा है! वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि  ” सरकार चाहती है बजट पेशी, चर्चा और फाइनेंस बिल पास कराने की प्रक्रिया 31 मार्च से पहले हो जाये ! ताकि 1 जून से लागु होने वाले बजटीय प्रावधान 1 अप्रैल से लागु हो!

Check Also

लोकसभा चुनाव में जीत पर दुनियाभर के देशों के राष्ट्रप्रमुखों ने पीएम मोदी को दी बधाई, जानें किस देश के नेता ने क्या कहा

नई दिल्ली: लोकसभाचुनाव 2024 के नतीजे आ गए. भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए को बहुमत …