Breaking News
Home / Creativity / Birthdays / सुपरहिट गाने की डांसर कैसे बनी एक दिग्गज कलाकार

सुपरहिट गाने की डांसर कैसे बनी एक दिग्गज कलाकार

300 से ज्यादा हिंदी फिल्मों और कई टीवी शोज में काम कर चुकीं एक्ट्रेस अरुणा ईरानी 76 साल की हो गईं हैं। अरुणा का जन्म मुंबई में 3 मई, 1952 को हुआ था। उनके दो भाई इंद्र कुमार और आदि ईरानी है, जो फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। 1961 में ‘गंगा जमुना’ में अजरा के किरदार के साथ अरुणा ने अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। उस वक्त वो सिर्फ 9 साल की थीं। अभिनेत्री अरुणा ईरानी का जन्म साल 1946 में मुंबई (तब के बंबई) में 18 अगस्त को हुआ था। 76 साल की अरुणा ने न सिर्फ सिनेमा में बल्कि निजी जीवन में भी कई मिसालें पेश की हैं।

image.png
डांस ने दिलाई प्रसिद्धि  –  ‘थोड़ा रेशम लगता है’, ‘चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी’, ‘दिलबर दिल से प्यारे’, ‘मैं शायर तो नहीं’ बॉलीवुड फिल्मों के ये वो सुपरहिट गाने हैं जो अरुणा ईरानी के डांस के लिए भी फेमस हैं। वे ‘जहां आरा’ (1954),’फर्ज’ (1967), ‘उपकार’ (1967), ‘आया सावन झूम के’ (1969), ‘कारवां’ (1971) जैसी सफल फिल्मों में काम कर चुकी हैं। फिल्म ‘कारवां’ में अरुणा के काम को सभी ने बहुत सराहा था। इस फिल्म के गाने ‘चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी’, ‘दिलबर दिल से प्यारे’ अरुणा के डांस की वजह से काफी लोकप्रिय हुए थे।

image.png

सहायक अभिनेत्री बनकर ही रही अरुणा –  ने इंडस्ट्री में आने वाले नए अभिनेता और अभिनेत्रियों की काफी मदद की। उन्होंने ‘फर्ज’ में जितेंद्र, ‘बॉबी’ में ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया, ‘सरगम’ में जयाप्रदा, ‘लव स्टोरी’ में कुमार गौरव और ‘रॉकी’ में संजय दत्त की काफी हेल्प की थी, लेकिन उनका दुर्भाग्य ये रहा कि ये सभी सुपरस्टार बन गए और अरुणा सपोर्टिंग एक्ट्रेस बनकर रह गईं। हालांकि, उन्हें शानदार अभिनय के लिए ‘पेट प्यार और पाप’ (1985) और ‘बेटा’ (1993) के लिए फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग अवॉर्ड मिल चुका है। 2012 में उन्हें फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है । अपने करियर के दौरान अरुणा कई मराठी फिल्में भी कर चुकी हैं। इतना ही नहीं उन्होंने बड़े पर्दे के साथ छोटे पर्दे पर भी किस्मत आजमाई। 2000 में उन्होंने धारावाहिक ‘जमाना बदल गया’ से छोटे पर्दे पर अभिनय की शुरुआत की। कहानी घर -घर  की'(2006-2007), ‘झांसी की रानी’ (2009-2011), ‘देखा एक ख्वाब’ (2011-2012), ‘परिचय’ (2013-2013), ‘संस्कार धरोहर अपनों की’ (2013-14) जैसे कई टीवी शोज में अरुणा अहम किरदार निभा चुकी हैं।

Devika Shrivastava 

Check Also

बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में होली सेलिब्रेशन का हुआ आयोजन

Share this on WhatsAppराइटर : अनुष्का शर्मा जयपुर। विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app