विश्व कप का पांचवां मेजबान

गले साल होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए गुवाहाटी को देश का पांचवां आयोजन स्थल चुना गया है।

गुवाहाटी, प्रेट्र। अगले साल होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए गुवाहाटी को देश का पांचवां आयोजन स्थल चुना गया है। इससे पहले कोच्चि, नवी मुंबई, गोवा और नई दिल्ली को आयोजन स्थल चुना जा चुका है।

फीफा का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को स्थानीय प्रबंधन समिति के अधिकारियों के साथ स्टेडियम और अभ्यास संबंधी सुविधाओं का मुआयना करने पहुंचा। टूर्नामेंट के निदेशक जेवियर सेप्पी ने कहा, ‘असम की नई सरकार के साथ हमारा काफी अच्छा तालमेल है, जिससे हमें गुवाहाटी में मेजबानी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में मदद मिली। सरकार विश्व कप की मेजबानी का महत्व समझती है और उसने हमें पूरा सहयोग दिया है। हमें यकीन है कि यहां पर होने वाला मैच मुख्यमंत्री के असम को स्पोर्ट हब बनाने के विजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।’

राज्य के खेल सचिव अजय तिवारी ने कहा, ‘राज्य सरकार स्टेडियम और अभ्यास स्थलों को बेहतर बनाने के सभी प्रयास कर रही है। फीफा के गुवाहाटी को मेजबान बनाने से हम बहुत उत्साहित हैं।’

इस मौके पर मौजूद विश्व कप अंडर-17 की इवेंट मैनेजर मेरियन मेयर वोरफेल्डर ने कहा कि असम में फुटबॉल धर्म की तरह है। यहां के लोगों में इस खेल को लेकर जिस तरह का जुनून है। यह केवल राज्य की नहीं, बल्कि पूरे उत्तर-पूर्व की उपलब्धि है।’ फीफा का 23 सदस्यीय दल मंगलवार को कोलकाता जाएगा। यह उसके आयोजन स्थलों की जांच के दौरे का अंतिम पड़ाव होगा।

Check Also

Explore Diverse and Creative Careers in Media and Communication

Journalism and Mass Communication is one of the most dynamic and rapidly evolving fields in …