विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेज में रंगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत कॉलेज के चैयरमेन डॉ राजीव बियानी, डायरेक्टर डॉ संजय बियानी, कॉलेज डीन डॉ ध्यान सिंह गोटवाल, बीएड प्रिंसीपल एकता पारीक और कॉलेज प्रिंसिपल नेहा पांडे द्वारा दीप प्रज्जवलन और गणेष वंदना के साथ की गई।

इस अवसर पर विद्यार्थीयों ने रंग मत डाले रे, बलम पिचकारी, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, होली आई,पनघट पर नाचे मधुबाला जैसे गानों पर प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। इस अवसर पर बियानी गर्ल्स कॉलेज की तरफ से रंगो की बरसात गाना लान्च किया गया जिसका निर्देशन कॉलेज के विद्यार्थीयों द्वारा ही किया गया है।

इस कार्यक्रम में बियानी गर्ल्स कॉलेज] बीएड] नर्सिग और बिस्मा के विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के डीन डॉ ध्यान सिंह गोटवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया और सभी विद्यार्थीयों की उज्जवल भविष्य की कामना की।
 Biyani Times Positive News
Biyani Times Positive News  
   
   
   
  