अस्पताल और पेट्रोल पंप पर 10 दिन और चलेंगे पुराने नोट

सरकार की ओर से 500 और 1000 का नोट बंद करने के बाद परेशान लोगों के लिए केन्द्र सरकार ने सोमवार को पुराने नोटों को लेकर कुछ और राहत देने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक सरकार ने चुनिंदा जगहों पर पुराने नोटों की वैधता 10 दिन और बढ़ा दी है। बैंकों में नोट जल्दी पहुंचाने के लिए हैलिकॉप्टर और विमान से भी सप्ताई शुरू कर दी गई है। वहीं प्रधानमंत्री ने रविवार देर रात भी बैठक ली थी  । अब पुराने नोट 24 नवंबर तक प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों, दवाई की दुकानों पर मान्य होंगे साथ ही एयरपोर्ट पर 21 नवंबर तक पार्किंग चार्ज नहीं वसुला जाएगा। सरकार ने लोगों की परेशानी को देखते हुए 18 नवंबर तक किसी भी तरह का टोल नहीं वसुलने के आदेश दिए हैं ।

Check Also

नीट-यूजी 2024 का परिणाम जारी, इस बार चौंकाने वाला रहा परीक्षा परिणाम

जयपुर: नीट-यूजी 2024 का परिणाम जारी हो गया है. इस बार परीक्षा परिणाम चौंकाने वाला …