Breaking News
Home / News / आज आधी रात से निजी वाहन स्टेट टोल पर टेक्स फ्री

आज आधी रात से निजी वाहन स्टेट टोल पर टेक्स फ्री

आज आधी रात से निजी वाहनों को स्टेट हाईवे पर पड़ने वाले टोल टैक्स पर टोल नहीं देना पड़ेगा. आपको बता दे की इससे जनता को रोज़ाना ५५ लाख रूपये का फायदा होगा और सालाना २०० करोड़ रूपये का फायदा होगा. प्रदेश के स्टेट हाईवे पर सालना करिबेक हज़ार करोड़ रूपये का टोल कलेक्शन होता है. फरवरी में हुए विधानसभा सत्र के दौरान स्टेट टोल टैक्स पर निजी वाहनों को फ्री करने की घोषणा की गयी थी.एक अप्रैल से शुरू होने वाले नए कित्तीय वर्ष से यह घोषणा लागू हो जाएगी. इस घोषणा के तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग ,रिडकोर ,आरएसआरडीसी के टोल रोड आएंगे. प्रदेश में लम्बे समय से निजी वाहनों  को टोल फ्री किये जाने की मांग की जा रही थी. आपको बता दे की इस साल विधानसभा के चुनाव भी है ऐसे में सर्कार के इस कदम को जनता के लिए चुनावी तोहफे के रूप में भी देख जा रहा है लस्किन ये फैसला जनता को बड़ी रहत देने वाला साबित होगा. इस घोषणा  में ५६ स्टेट हाईवे शामिल होंगे जिसके अंतर्गत १४२ टोल संचालित है यज़नी आज रात १२ बजे के बाद यदि आप इन टोलों से गुज़रते है तो आपको टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा. वर्तमान में निजी वहां स्वामियों को प्रतिकिलोमीटर १.६० रूपये टोल चुकाना पड़ रहा है. इस घोषणा के तहत सरकार यह भी तय करेगी की टोल संचालित करने वालो की भरपाई के लिए पहले निजी वाहनों से मिलने वाली राशि का सही आंकलन किया जाये. यह खबर उस लोगों के लिए ज़्यादा उपयोगी है जो रोज़ाना किसी काम से स्टेट टोल पर टैक्स देते है. ऐसे लोग जो अपने निजी वाहनों में सफर करना पसंद करते है उनके लिए भी यह खबर सुकून देने वाली है.

Check Also

कांग्रेस की छठी सूची; राजस्थान में चार, तमिलनाडु में एक उम्मीदवार का एलान

Share this on WhatsAppराइटर : अनुष्का शर्मा आम चुनाव के लिए कांग्रेस की छठी सूची; …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app