विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस 2025: पत्रकारिता के साहस और सच्चाई को सलाम

3 मई 2025 | हर साल 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस (World Press Freedom Day) के रूप में मनाया जाता है। यह दिन प्रेस की स्वतंत्रता की अहमियत को उजागर करता है और उन पत्रकारों को श्रद्धांजलि देता है जिन्होंने सच्चाई की खोज में अपनी जान गंवा दी।

यूनाइटेड नेशनस जनरल असेंबली द्वारा 1993 में घोषित किए गए इस दिवस का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर प्रेस की स्वतंत्रता को बढ़ावा देना और मीडिया कर्मियों के अधिकारों की रक्षा करना है। इसकी नींव 1991 में हुई विंडहोक घोषणा पर आधारित है, जिसमें स्वतंत्र, निष्पक्ष और बहुलवादी प्रेस की आवश्यकता को स्पष्ट रूप से सामने रखा गया था।

प्रेस की आजादी क्यों है ज़रूरी?

लोकतंत्र के चार स्तंभों में से एक माने जाने वाले प्रेस की स्वतंत्रता, समाज को सत्य से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अगर मीडिया स्वतंत्र नहीं होगा, तो गलत जानकारी का प्रसार आसानी से हो सकता है, जिससे लोकतंत्र की जड़ें कमजोर पड़ सकती हैं।

भारत की स्थिति: अब भी लंबा सफर बाकी

हालांकि भारत में पत्रकारों को प्रेस की स्वतंत्रता 1993 में ही मिल गई थी, लेकिन विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2025 के अनुसार भारत 180 देशों में 151वें स्थान पर है। यह आंकड़ा दर्शाता है कि देश में पत्रकारों को अब भी सेंसरशिप, धमकी और हमलों का सामना करना पड़ता है।

फेक न्यूज और डीपफेक की चुनौती

डिजिटल युग में पत्रकारिता की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है फेक न्यूज और डीपफेक वीडियो का बढ़ता प्रभाव। यह न सिर्फ सच्चाई को धूमिल करता है बल्कि समाज में भ्रम, डर और तनाव भी उत्पन्न करता है। ऐसे समय में, जिम्मेदार और सच्ची पत्रकारिता की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।

पत्रकारों के लिए सम्मान और समर्थन का दिन

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पत्रकारों के योगदान को सम्मान देने और उनके साथ खड़े होने का दिन है। यह दिन हमें प्रेरित करता है कि हम मीडिया की स्वतंत्रता की रक्षा करें, और सत्य के लिए संघर्ष कर रहे पत्रकारों के समर्थन में आवाज़ उठाएं।

सच्ची खबरों के लिए लड़ने वाले सभी पत्रकारों को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं।

Check Also

PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार NDA को मिली बहुमत, 62 साल बाद मोदी के नेतृत्व में बना नया रिकॉर्ड

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव-2024 की मतगणना संपन्न हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व …