केपटाउन, भारतीय क्रि केट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दक्षिण अफ्र ीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में खेली 160 रनों की नाबाद पारी विराट कोहली के लिए खास रही। विराट ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके व 2 छकके जमाए। इस तरह उन्होंने केवल 60 रन चौके व छकके से बनाए और 100 रन दौडक़र लिए। गौरतलब है कि भारत के लिए शतकीय पारी के दौरान सबसे ज्यादा रन दौडऩे का पिछला रिकॉर्ड पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली के नाम था। गांगुली ने वर्ष 1999 के दौरान श्रीलंका के खिलाफ 130 रन की पारी में 98 रन दौडक़र बनाए थे। सबसे ज्यादा दौडक़र रन बनाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज गैरी कस्र्टन के नाम है, गैरी ने यूएई के खिलाफ नाबाद 188 रन की पारी खेली थी, इस पारी के दौरान गैरी ने ११२ रन दौडक़र बनाए थे।
Check Also
बियानी कॉलेज में उत्साहपूर्वक मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
जयपुर, – बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: योग संगम” कार्यक्रम का भव्य …