भारत में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन चुका है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के बाद अब भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भी बनने जा रहा है। यह स्टेडियम जयपुर में बनेगा और इसके लिए जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने शुक्रवार को राजस्थान क्रिकेट अकैडमी (आरसीए) को जमीन का पट्टा सौंपा। आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत को जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने जेडीए में दिल्ली रोड पर चौंप गांव में बनने वाले स्टेडियम के लिए आवंटित जमीन का पट्टा सौंपा।
जेडीसी गौरव गोयल ने शुक्रवार को आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत को पट्टा सौंपा। आरसीए में कार्यकारिणी की मीटिंग के बाद वैभव ने कहा, स्टेडियम के लिए आरसीए ने पहला कदम बढ़ा दिया है। 75 दिन (करीब ढ़ाई महीने) में 75 हजार क्षमता वाले स्टेडियम के निर्माण का काम शुरू कर देंगे।
- 4,00,600 स्क्वेयर मीटर लैंड अलॉट की जेडीए ने 75 हजार क्रिकेट प्रेमी एक साथ देख सकेंगे मैच
- 40 हजार क्षमता का होगा पहले फेज में निर्माण 1.3 किमी है प्रस्तावित नॉर्दर्न रिंग रोड से दूरी
- 650 करोड़ रुपए होगी स्टेडियम के निर्माण की लागत 300 करोड़ रुपए होगी पहले फेज की निर्माण लागत
- 100 करोड़ रुपए मिलेंगे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से 100 करोड़ रुपए बैंक वगैरह से लोन लेगा आरसीए
- 90 करोड़ के करीब कॉरपोरेट बॉक्स और पैवेलियन आदि के एग्रीमेंट से जुटाएगा
- खिलाड़ियों को क्लब हाउस की मेम्बरशिप
- वैभव गहलोत ने बताया बेंगलुरु, चेन्नई और दिल्ली की तर्ज पर देश और राजस्थान के लिए खेले प्रदेश के क्रिकेटर्स को क्लब हाउस मेंबरशिप देंगे।’
सीईओ नियुक्त करने के बारे में फैसला जल्द
संविधान के मुताबिक सीईओ की नियुक्ति पर वैभव ने कहा, अगली मीटिंग में हम इस पर विचार-विमर्श कर फैसला करेंगे। अभी हमने जोधपुर में बरकतुल्लाह स्टेडियम के नवीनीकरण की देखरेख के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है जो हर सप्ताह नवीनीकरण कार्य का जायजा लेगी।