Breaking News

कैप्टन अभिलाषा बराक बनीं काम्बैट एविएटर, ऐसा करने वाली पहली महिला

भारतीय सेना को आज आर्मी एविएशन कार्प्स के रूप में अपनी पहली महिला अधिकारी मिली है। कैप्टन अभिलाषा बराक यह कारनामा करने वाली पहली महिला बनी हैं। भारतीय सेना के अनुसार अभिलाषा ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा कर लिया है जिसके बाद कॉम्बैट एविएटर के रूप में उन्हें आर्मी एविएशन कॉर्प्स में शामिल किया गया है।

अभिलाषा 36 सेना पायलट के साथ प्रतिष्ठित विंग से सम्मानित किया गया है। सेना के बताया कि 15 महिला अधिकारियों ने आर्मी एविएशन में शामिल होने की इच्छा जताई थी लेकिन केवल दो अधिकारियों का ही पायलट एप्टीट्यूड बैटरी टेस्ट और मेडिकल के बाद चयन हुआ।

इंडियन आर्मी ने ट्वीट कर दी जानकारी
इस सफलता को लेकर इंडियन आर्मी ने ट्वीट कर कहा है कि “कैप्टन अभिलाषा बराक को डायरेक्टर जनरल और कर्नल कमांडेंट आर्मी एविएशन द्वारा 36 आर्मी पायलटों के साथ प्रतिष्ठित विंग्स से सम्मानित किया गया है. युवा एविएटर अब कॉम्बैट एविएशन स्क्वाड्रन में अपने पंख फैलाने के लिए तैयार हैं”

Check Also

INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …