थाईलैंड में शुरू होगा नया स्टॉक एक्सचेंज

थाइलैंड ने हाल ही में एक नए स्टॉक एक्सचेंज को शुरू करने की घोषणा की है। यह स्टॉक एक्सचेंज सिर्फ स्टार्टअप्स के लिए होगा। थाईलैंड स्टॉक एक्सचेंज के प्रेसिडेंट केसारा मंचुश्री के मुताबिक यह थाइलैंड के दोनों पहले के स्टॉक एक्सचेंज से अलग होगा।  नया एक्सचेंज 2017 की तीसरी तिमाही तक शुरू होने की उम्मीद है। इसमें उन नए स्टार्टअप को शामिल कराया जा सकेगा। जिनकी आय शुन्य है। नए और अनुभवहीन स्टार्टअप्स में अभी बहुत अधिक अस्थिरता है। एक तरफ निवेशक अपने निवेश से दो तीन गुना अधिक तक कमा सकता है तो दूसरी तरफ जमापूंजी भी गंवा सकता है। इसे देखते हुए इस नए स्टार्टअप एक्सचेंज को काफी अहम माना जा रहा है।

 

 

 

 

 

 

 

Check Also

बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में “चाणक्य” फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का सफल समापन

जयपुर,। विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में शिक्षकों के सर्वांगीण विकास हेतु आयोजित …