शीतलहर के बढ़ते प्रकोप के बाद स्कूल की छुट्टियां एक हफ्ते बढ़ी

अनुष्का शर्मा

राजस्थान में सर्दी का सितम जारी, अभी बंद रहेंगे स्कूल, जानें कब से शुरू होगी पढ़ाई

जयपुर : राजस्थान में सर्दी का सितम पिछले चार दिन से जारी है। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए सरकारी स्कूलों में बच्चों की छुट्टियां बढा दी गई है। शीतकालीन अवकाश 5 जनवरी तक थी। अब ठंड के मद्देनजर जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों की छुट्टियां 13 जनवरी तक बढ़ा दी है। 14 जनवरी को रविवार और 15 जनवरी को मकर सक्रांति का अवकाश है। ऐसे में जयपुर में 8वीं तक के बच्चों के लिए 16 जनवरी से स्कूल खुलेंगी।

आगामी एक सप्ताह तक मौसम में उतार चढाव जारी रहेगा

जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि पिछले तीन दिन से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। छोटे बच्चों को सर्दी से बचाना जरूरी था। लिहाजा शीतकालीन अवकाश की अवधि 8 दिन बढाई गई है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक सप्ताह तक मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। ऐसे में मौसम में बदलाव की स्थिति को ध्यान में रखते हुए 13 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की अवधि को बढ़ाया गया है। हालांकि इस दौरान पूर्व निर्धारित परीक्षाएं यथावत रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी स्कूल सरकार के इन नियमों की अवहेलना करेगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अमूमन हर साल बढती है छुट्टियां

स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की अवधि 24 दिसंबर से 5 जनवरी तक पूर्व निर्धारित है। अगर जनवरी में शीतलहर का प्रकोप ज्यादा रहता है तो अवकाश बढाने के लिए जिला कलेक्टर अधीकृत हैं। अमूमन हर साल राजस्थान के कई जिलों में सर्दी का प्रकोप बना रहता है। ऐसे में उन जिलों के कलेक्टर शीतकालीन अवकाश में बढोतरी करते रहे हैं।

Check Also

वर्ल्ड टेलीविजन डे: Idiot Box to Smart Box

21 नवंबर यानी वर्ल्ड टेलीविज़न डे (World Television Day), ये दिन हमें याद दिलाता है …