Breaking News

जर्मन रोबोट ने महज 0.637 सेकंड में रूबिक्स क्यूब की गुत्थी सुलझा ली

बर्लिन: जर्मनी में एक रोबोट ने महज 0.637 सेकंड में मात्र 21 चाल में रूबिक्स क्यूब की गुत्थी सुलझाकर एक नया गिनीज विश्व रेकॉर्ड बनाया है.

जर्मन रोबोट ‘सब 1 रिलोडेड’ ने 0.887 सेकंड में रूबिक्स क्यूब की गुत्थी सुलझाने का पुराना रेकॉर्ड तोड़ दिया. यह रेकॉर्ड भी इसी तरह की मशीन के पुराने वर्जन ने बनाया था. तब उसमें दूसरा प्रोसेसर लगा था. रेकॉर्ड बनाने का यह प्रयास म्यूनिख में इलेक्ट्रानिका व्यापार मेला में किया गया. प्रयास जर्मन सेमीकंडर निर्माता इनफाइनोन टेक्नोलोजीस ने किया. इसने स्व-चालित कार प्रौद्योगिकी में प्रगति दिखाने के लिए चिप प्रदान की थी.

बस पलक ही तो झपका था और रोबोट का कैमरा सेंसेज उठाया गया था. इसने हल पा लिया और उसके छह मशीनी हाथों ने नपे-तुले 21 चालों में गुत्थी सुलझा ली.

 

 

Check Also

INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …