Breaking News

सीएम ने सूबे में किया अन्नपूर्णा योजना का एलान, जरूरतमंदों को 8 रूपए में मिलेगा खाना

जयपुर । राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आम नागरिकों को सस्ती और रियायती दरों पर पौष्टिक व स्वच्छ खाना उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में अन्नपूर्णा रसोई योजना शुरू करने का एलान किया है। ये योजना शुरूआत में 12 शहरों में शुरू की जाएगी । जिसके तहत आम जन विशेषकर श्रमिक, रिक्शे-ऑटो वाले, कर्मचारी, विद्यार्थी और कामकाजी महिलाओं के साथ ही बुजुर्ग व असहाय व्यक्तियों को मात्र 5 रूपए में नाश्ता और 8 रूपए प्रति प्लेट की दर से दोपहर और रात्रि का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। ये योजना राजधानी जयपुर सहित संभागीय मुख्यालयों पर शुरू की जाएगी । इन शहरों में सरकार की ओर से 80 गाड़ियों के जरिए 3 समय का भोजन जरूरतमंदों को उपलब्ध करवाया जाएगा।

 

Check Also

बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में दस दिवसीय कार्यशाला “नौकरी लेना नहीं, नौकरी देना का हुआ शुभारंभ

जयपुर। विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में शुक्रवार को दस दिवसीय कार्यशाला “नौकरी …