रियो डी जेनेरो। ब्राजील के वैज्ञानिकों ने पहली बार गर्भ में बच्चे की वर्चुअल रियलिटी 3डी इमेज बनाने मे सफलता हासिल की है।माता के गर्भ मे पल रहे बच्चे को पहली बार देखना माता पिता के लिए रोमांचक पल होता है।अभी तक वे बच्चे को अल्ट्रासाउंड इमेज मे ही देख पाते थे,जो ज्यादा साफ नही दिखती थी।पर अब वे पहली बार इस तकनीक से अजन्मे बच्चे को देख,सुन और महसूस कर सकेंगे।विशेषज्ञों का कहना है कि इससे गर्भ मे पल रहे बच्चों की अच्छी तस्वीर के साथ डॉक्टर को भू्रण में किसी तरह की बीमारी का पता लगाने में भी आसानी रहेगी।
Check Also
डॉ. मनीष बियानी को मिला “सर्वश्रेष्ठ उद्यमी पुरस्कार”
जापान में स्टार्टअप बिजनेस प्लान प्रतियोगिता 2025 में प्राप्त किया प्रथम स्थान बियानी ग्रुप …