Breaking News

नितीश 7 वीं बार बने बिहार के मुख्यमंत्री

नीतीश कुमार-एनडीए के विधानमंडल दल के नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार ने सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को सीएम पद की शपथ दिलाई. इस दौरान बीजेपी चीफ जेपी नड्डा, अमित शाह समेत तमाम नेता मौजूद रहे. नीतीश कैबिनेट का इस बार का स्वरूप बदला नजर आ रहा है। इसमें बीजेपी से अधिक मंत्रियों ने शपथ ली और दो उपमुख्यमंत्री बनाए गए। चुनाव में बीजेपी को 74 सीटें मिलीं जो जदयू को मिली 43 सीटों से 31 सीट अधिक है।

हालांकि, चुनाव पूर्व किए गए बीजेपी के वादे के अनुरूप नीतीश कुमार ने ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, देवेन्द्र फडणवीस, सुशील कुमार मोदी सहित बीजेपी के शीर्ष नेता मौजूद थे।

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने पटना के राजभवन में नितीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। भाजपा विधायक दल के नेता तारकिशोर प्रसाद और उपनेता रेणु देवी को नया उप मुख्यमंत्री बनाया गया है।

 

Check Also

Explore Diverse and Creative Careers in Media and Communication

Journalism and Mass Communication is one of the most dynamic and rapidly evolving fields in …